गेम से पैसे कैसे कमाए | Game Se Paise Kaise Kamaye? गेम से पैसे कमाने के 8 तरीके

वर्तमान समय में गेम खेलना आसान हो गया है। बहुत से लोग दिनभर गेम खेलते रहते हैं। उनमें कुछ मनोरंजन के लिए खेलते हैं तो कुछ पैसा कमाने के लिए हैं। लेकिन कई लोग नहीं जानते की Game se paise kaise kamaye क्योंकि गेम से पैसे कमाने के तरीके अनेक हैं। कहीं सारे लोग ऑनलाइन रियल पैसे कमाने वाले गेम से लाखों रुपए महीना कमाते हैं। कुछ गेम ऐसे भी हैं जो पैसे कमाने के अलग-अलग ऑप्शन देते हैं । जिनसे रोजाना बिल्कुल फ्री में 1000 से ₹1200 आसानी से कमा सकते हैं।

अगर आप भी गेम से पैसा कमाना चाहते हैं । तो आप भी गेम से पैसे कैसे कमाए के बारे में जान सकते हैं । इस आर्टिकल के माध्यम से हम गेम से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानकारी दे रहे हैं। Also read:  फ्री में पैसा कमाने वाला गेम, लूडो पैसा कमाने वाला,

गेम से कमाने के 8 तरीकों से रोज कमाएं – Game Se Paise Kaise Kamaye?

इस इंटरनेट की दुनिया में अनेक गेम उपलब्ध है तथा पैसे कमाने वाला गेम ऐप से पैसे कमाने के तरीके भी अलग-अलग है। उनके बारे में विस्तार से जानते हैं ।

1. Refer करके पैसे कमाए

वर्तमान में अधिकतर ऑनलाइन गेम प्लेटफार्म Refer and earn का ऑप्शन देते हैं।

रेफरल एंड अर्न फीचर के माध्यम से या तो लिंक मिलता है या फिर रेफर कोड दिया जाता है ।

जब भी किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने दोस्तों या social media प्लेटफार्म पर शेयर करते हैं ।

फिर आपके रेफर से Download साइन अप / रजिस्टर किया जाता है। इसके बाद Bonus राशि आपके वॉलेट में पैसा क्रेडिट हो जाता है ।

रेफरल एंड अर्न की राशि अप द्वारा निर्धारित होती है। उसी के अनुरूप बोनस प्राप्त होता है।

रियल पैसे कमाने वाले गेम ऐप ऐसे भी हैं जिनमे डाउनलोड करने वाले के साथ रेफर करने वाले को भी बोनस राशि मिलती है ।

बहुत सारे ऐप ऐसे हैं जो अनलिमिटेड Refer and Earn का मौका देते हैं आप ऐसे गेमिंग एप्लीकेशन से अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

रेफर एंड अर्न गेम से पैसे कमाने का पॉपुलर और शानदार तरीका है।

2. Sign up Bonus से पैसे कमाए

कुछ गेम साइन अप करने पर भी अच्छा बोनस देते हैं। यह बोनस राशि गेम ऐप के अनुसार अलग-अलग होती है।

कुछ गेम ऐसे हैं जो साइन अप करने पर बोनस ₹10 देते हैं तो कुछ ऐसे भी है जो ₹500 तक कैशबैक और डाउनलोड बोनस राशि के रूप में देते हैं।

Sign up डाउनलोड करके साइन अप राशि प्राप्त करके भी पैसे कमा सकते हैं।

3. फ्री में गेम खेल कर पैसे कमाए

आपके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है गेम से पैसे कमाने का। Download Bonus और रेफर से प्राप्त हुए पैसों से गेम खेल कर अधिक पैसा कमा सकते हैं।

बोनस राशि को सीधा अपने वॉलेट में ट्रांसफर करने का विकल्प नहीं देते हैं। केवल उन पैसों से गेम खेल सकते हैं। गेम खेल कर जीती हुई राशि कमाई हुई राशि होती है जिसको आप प्राप्त कर सकते हैं।

यह पॉपुलर तरीका है जिसके द्वारा रोजाना ₹500 से 700 रुपए की कमाई आसानी से कर सकते हैं।

4. लेवल इनकम से पैसे कमाए।

कुछ गेम इंटरनेट पर उपलब्ध है जिमने लेवल इनकम की सुविधा दी जाती है । यह एक रेफरल जैसा ही है लेकिन इसमें कुछ अलग से फीचर होते हैं जैसे की पहला व्यक्ति दूसरे को रेफरल करता है तो पहले को भी कुछ राशि मिलती है लेकिन दूसरा व्यक्ति किसी तीसरे व्यक्ति को डाउनलोड रजिस्टर प्रक्रिया को पूरा करता है तो पहले वाले व्यक्ति को भी कुछ राशि मिलती है। यह ऑप्शन गेम ऐप के अनुसार होता है।

इस ऑप्शन से भी महीने के 2000 से 30,000 रुपए कमाए जा सकते हैं। इसमें मुख्यतः जितनी बड़ी आपकी टीम होगी उतनी ही ज्यादा इनकम होगी ।

5. कमीशन लेवल ऑप्शन से पैसे कमाए

यह एक ऐसा तरीका है जिसमें कमीशन के आधार पर इनकम होती है।

आपके डाउन लाइन में जितने भी व्यक्ति होते हैं तथा वह गेम खेलने के लिए पैसे डिपॉजिट करते हैं तो गेम एप्लीकेशन उनमें से फिक्स्ड कुछ परसेंट कमीशन के रूप में देते है।

यह गेम कमीशन राशि अलग-अलग लेवल के हिसाब से अलग-अलग प्रतिशत के रूप में हो सकती है। (30%,15%, 10%, 5%, 2%, 1%) यह पूरी तरह से गेम ऐप के प्लेन के अनुसार मिलती है।)

ऐसे एप्लीकेशन पर डाउन लाइन में जितने व्यक्ति होते हैं। और वह जितना भी गेम खेलने के लिए पैसा डिपॉजिट करते हैं उतनी ही आपकी इनकम होती है।

वर्तमान में इस ऑप्शन से कहीं लोग लाखों रुपए महीना कमा रहे हैं।

6. स्पिन करके पैसे कमाए

पैसा जीतने वाले गेम से स्पिन करके पैसे कमाना अच्छा तरीका है।

इस प्रकार के स्पिन में अधिक रिवॉर्ड होते है। जब आप स्पिन करते हैं। उसके बाद में आपका स्पिन जिस रिवॉर्ड पर रुकता है । वह वॉलेट राशि में ट्रांसफर हो जाता है।

मोबाइल से पैसे कमाने वाले गेम इंटरनेट पर बहुत सारे उपलब्ध है जिनमे अलग-अलग प्रकार के रिवॉर्ड होते हैं।

कहीं ऐसे प्लेटफार्म है जो कर बाइक, मोबाइल जैसे बड़े इनाम रखते हैं लेकिन इनमें किस्मत के ऊपर होता है। तथा बड़ी चीज या बड़ी राशि जीतने के चांस से बहुत ही काम होते हैं।

कुछ गेम प्लेटफार्म पर स्पिन करके सिक्के जीतने का ऑप्शन होता है और सिक्के को पैसे में बदलकर ट्रांसफर करने का ऑप्शन देते है ।

स्पिन करके पैसे कमाने वाले गेम अनेक उपलब्ध है लेकिन उनमें अपनी नियम और शर्तें होती है, उनको जरूर पढ़ना चाहिए ।

Game Se Paise kamane यह भी एक अच्छा तरीका है।

7. क्विज खेल कर पैसे कमाए

ऑनलाइन गेम्स में जनरल नॉलेज, एजुकेशन, बॉलीवुड, आदि से संबंधित अनेक क्विज / प्रश्न मिलते हैं । आप इन सवालों के सही जवाब देकर राशि जीत सकते हैं ।

क्विज खेल कर पैसे कमाने वाले गेम ऐप में Qureka, WinZo जैसे अपने गेम उपलब्ध है । स्विच वाले ऐप पर क्विज खेल कर अच्छी रकम को कमा सकते हैं ।

8. सोशल प्रमोशन करके पैसे कमाए ।

गेम से पैसे कमाने के तरीके में सोशल प्रमोशन करके पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका है। इसमें मुख्य बात यह है कि आपके पास अधिक ऑडियंस होनी चाहिए । Youtube टेलीग्राम, जैसे प्लेटफार्म के माध्यम से आप किसी गेम ऐप का प्रमोशन करके मोटी कमाई कर सकते हैं।

जैसा कि आप जानते होंगे बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी सोशल मीडिया पर प्रमोशन करते हैं। इसमें जरूरी नहीं है कि आप गेम का उपयोग करें । आप किसी अन्य व्यक्ति के गेम रेफर लिंक को भी प्रमोट करके भी गेम से पैसा सकते हैं।

इस तरीके का उपयोग अधिकतर लोग यूट्यूब, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे प्लेटफार्म के माध्यम से प्रमोशन करके हर महीने अनुमानित (₹15000 से ₹50000) महीने तक कमा रहे हैं।

गेम से पैसे कमाने का यह भी एक अच्छा तरीका है।

 

Game se paise kaise kamaye : Conclusion

इंटरनेट पर कहीं सारे फ्री में पैसा कमाने वाला गेम है। उन Games में अलग-अलग उनके नियम शर्तों के अनुसार गेम से पैसे कमाने के तरीके हैं। उपरोक्त तरीके में से जो भी तरीका आपको अच्छा लगे उस तरीके से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

Game se paise kaise kamaye : FAQ.

गेम से सबसे ज्यादा पैसे कैसे कमाए?

अधिकतर गेम ऐप पैसे कमाने के कहीं सारे विकल्प देते हैं उनमें से रेफर एंड अर्न के साथ अन्य तरीके जिससे आप अधिकत पैसा कमा सकते हैं।

फ्री में पैसा कमाने वाला गेम कौन सा है ?

फ्री में पैसे कमाने के लिए इंटरनेट पर कहीं गेम उपलब्ध है, लेकिन उनमें कुछ गेम पर Download Sign Up Bonus मिलता है। जिससे फ्री में खेलकर पैसा कमा सकते हैं, । जैसे – WinZo, Big Cash, Mpl आदि।

गेम से कितनी कमाई कर सकते हैं?

यह पूरी तरह से गेम से पैसे कमाने के तरीके के साथ अपने आप पर निर्भर करता है। की कौन से तरीके से पैसे कमा रहे हैं। बहुत से लोग गेम से लगभग महीने के 30 हजार से 50,000 रूपए आसानी से कमा रहे है।

Refer and Earn से ज्यादा पैसे कैसे कमाए?

सबसे पहले अच्छा पैसा कमाने वाला गेम ऐप का चयन करें, जिसमें रेफरल बोनस अधिक मिलता हो।

रेफरल लिंक या रेफरल कोड को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जेसे – फेसबुक, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम पर अपनी ऑडियंस को शेयर करके रेफरल से ज्यादा कमाई कर सकते हैं

जितने अधिक लोग आपके रेफरल से जॉइन होंगे उतने ही अधिक आपको पैसे प्राप्त होंगे।

Paisa kamane wala app real Money download कैसे करें?

रियल पैसा कमाने वाले गेम ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। कुछ गेम गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होते है । उनको आप गूगल से Games की ऑफिशियल Site से डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या ऑनलाइन पैसे कमाने वाले गेम से फ्री में कमा सकते हैं?

जी हां बिल्कुल, विंजो और Big Cash जैसे कहीं सारे इंटरनेट पर उपलब्ध है । जहां से आप बिल्कुल फ्री में कमाई कर सकते हैं ।

Real Paisa wala game कोनसा है। जो रियल पैसा देता है?

इंटरनेट पर अनेक रियल पैसे देने वाले गेम ऐप उपलब्ध है। जिनमें से कुछ लोकप्रिय जैसे Zupee, MPL, WinZo, Big Cash आदि शामिल हैं।

 

यह भी देखें : फ्री में पैसा कमाने वाला गेम, लूडो पैसा कमाने वाला, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं, Work From Home Jobs, मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं, महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब? , वर्क फ्रॉम होम जॉब से पैसे कमाएं? 

3 thoughts on “गेम से पैसे कैसे कमाए | Game Se Paise Kaise Kamaye? गेम से पैसे कमाने के 8 तरीके”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *