Blogging se paise kaise kamaye: नमस्कार दोस्तों लेख पोस्ट पर आपका बहुत बहुत स्वागत है, दोस्तों मैं आपके लिए आए दिन नई नई जानकारी (Online Earn Money, Mobile Technology, Tech, Education) लेकर आता रहता हूँ, दोस्तों मेरा यही मकसद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आपका भला हो सके और आपको जानकारी मिल सके, तो चलिए दोस्तों आपको अब सरलतम भाषा में बता रहे हैं ताकि आपको निश्चित ही इस लेख से मदद मिल सके,
अगर आप यह सोच रहे हैं कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए तो यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, हमने इस पोस्ट में ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी/Information साझा कर रहे हैं वह हमने भी इन्हीं तरीकों को अपनाया है .
वैसे तो ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे हैं, लेकिन हमने इस लेख के माध्यम से आपको बिल्कुल सरल भाषा/Simple language में और बेहतर 8 तरीके के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल करके आप इनकम को बढ़ा सकते हैं और एक अच्छी ब्लॉगिंग कर सकते हैं, तो आगे बढ़ते हैं आपका टाइम खराब नहीं करते हुए हम आपको बताते हैं, Blogging se paise kaise kamaye है,
यह भी देखें :👉🏻महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब?, मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? वर्क फ्रॉम होम जॉब से पैसे कमाएं? , शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए?, पैसा जीतने वाला गेम, गेम खेलकर पैसे कैसे कमाएं?, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? , ludoपैसा जीतने वाला गेम ,
ब्लॉगिंग क्या है – Blogging kya hai / How to start blogging
blogging kya hai : यह एक वेब लॉग है जिसे शॉर्ट भाषा में ब्लॉग कहा जाता है यह एक वेब पेज होता है जिसमें ब्लॉग पोस्ट, कंटेंट Contents मौजूद होते हैं और इसी content को लिखने की एक कला ब्लॉगिंग कहलाती है, इसका मतलब यह है कि आपके पास ब्लॉगिंग करने की इस कला जिसका उपयोग करके आप Blog post लिख सकते हो ब्लॉगिंग को Run और Control कर सकते हो | और आप अपने वेब पेज में अच्छी तरह के टूल्स का इस्तेमाल लिखने के लिए कर सकते हैं, Blog post पोस्ट राइटिंग करनेके लिए आपको इस blog post के माध्यम से मदद प्राप्त होगी,
ब्लॉगर की परिभाषा
ब्लॉगर वह इंसान होता है जो उस Blog post और Blog का मालिक स्वयं होता है, वह लोग ब्लॉक को सुचारिता व संचारित रूप से चलाने के लिए वेब साइट पर New कन्टेन्ट डालता रहता है और आदि जानकारियां देता रहता है, साधारण भाषा में बात करें तो वह जिंदा व्यक्ति होता है,जो लोगों को लिखित रूप से जानकारियां प्रदान करता रहता है, व अपने पोस्टों को अपडेट करता रहता है| ब्लॉगर द्वारा अपनी ब्लॉग पोस्ट में SEOकरना Linking करना शेयर करना आदि कार्य करता रहता हो,
ब्लॉग पोस्ट की परिभाषा
Blog post उसको कहा जाता है जो ब्लॉगर द्वारा डाला गया कंटेंट का पोस्ट होता है, ब्लॉगर द्वारा अपने ब्लॉगर में पोस्ट लिखी जाती है,उसमें कई तरह के लेख लिखे जाते हैं वह कंटेंट लिखा जाता है तो वह एक ब्लॉग पोस्ट कहलाती है,
ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाएँ/Blogging karke paise kaise kamye
वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं जो ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन हम उनमें से कुछ महत्वपूर्ण बातें व महत्वपूर्ण तरीके बता रहे हैं जो लोकप्रिय हैं, हम आपका ज्यादा टाइम खराब नहीं करते हुए आगे की ओर बढ़ते हैं और अब आपको वह 8 तरीके बताते हैं, जो ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए जा सकते है,
1. गूगल एडसेंस से पैसे कमाएँ
प्रत्येक वह व्यक्ति जो ब्लॉगिंग करता हो उसके लिए Google AdSense, इंटरनेट पर बनाई गई वेब साइटों पर उनके अधिकतर विज्ञापन Google AdSense के द्वारा ही दिखाए जाते हैं, Google AdSense एक बहुत बड़ा ए़ड नेटवर्क है जो अपने पब्लिसर को अन्य कहीं एड़ नेटवर्क की तुलना में अधिक सीपीसी/CPC देता है और गूगल एडसन से के द्वारा ही आपकी ब्लॉग पोस्ट पर रेड दिखाया जाता है इसके लिए आपको Approval लेना पड़ता है जो गूगल द्वारा दिया जाता है, जब आपकी वेबसाइट Google के द्वारा अप्रूवल हो जाती है, उसके बाद में आप पैसा कमाना प्रारंभ करते हो|
2. स्पॉन्सर पोस्ट द्वारा पैसे कमाएँ
यह भी एक अच्छा तरीका हो सकता है ब्लॉक से इन कम करने का अगर आपके ब्लॉग पोस्ट पर बहुत अच्छा ट्रैफिक है, तो बहुत सारी कंपनियां आप से स्पॉन्सरशिप/Sponsorship के लिए Contact करेगी, स्पॉन्सरशिप पोस्ट में आपको कंपनी के बारे में पोस्टर पब्लिश करना होता है, और उसके बदले में कंपनी आपको पैसा देती है तो आप को स्पॉन्सर पोस्ट आपके द्वारा भी ब्लॉक पोस्ट पर काफी अच्छी खासी इनकम हो सकती है,यह आप पर पूरी तरह निर्भर करता है कि आप उस कंपनी के Sponsor accept करोगे या नहीं,
3. एफ्लेटिंग मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमाएँ
Affiliate marketing: वह मार्केटिंग होती है, जो आपको किसी अन्य प्रॉडक्ट को प्रमोशन करने के लिए एक लिंक प्रदान करती है, जब कोई यूजर उस लिंक के द्वारा प्रॉडक्ट खरीदता है तो आप केवल आपको उसके बदले में कंपनी आपको कुछ परसेंट कमीशन के तौर पर पैसा देती है,
Affiliate marketing से आप हजारों लाखों रुपये कमा सकते हो इसी का एफ्लेटिंग मार्केट कहते हैं,और आप इसे अच्छी खासी इनकम करते हो,और वर्तमान समय में भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में इस तरीके से भी लोग अपनी इनकम को बढ़ा रहे हैं और इसके द्वारा Online income लाखों रुपए कमा रहे हैं,
4. ऑनलाइन कोर्स बेच कर पैसे कमाएँ
वर्तमान समय में लोग ऑफ लाइन की जगह ज्यादातर ऑनलाइन पढ़ने में समय व्यतीत करते हैं, तथा ऑनलाइन सीखने में अत्यधिक रुचि रखते हैं,आप अगर किसी चीज़ में एक्सपर्ट हो तो आप अपना एक कोर्स बना सकते हो और उसको ऑनलाइन ब्लॉक की सहायता से पूरा कोर्स बेच सकते हो,जैसे कि ऑनलाइन लर्निंग कोर्स,एजुकेशन कोर्स, यह किसी भी प्रकार का कोर्स बेच सकते हो जिसमे आप एक्सपर्ट हो तथा आप उसका ज्ञान है, ऐसा कर के भी हर महीने Blogging se लाखों रुपये असानी से कमा सकते हैं,
5. ब्लॉग बेचकर पैसा कमाएँ
यदि आप को ब्लॉग पर काम नहीं करना है तो आप ब्लॉक को बेच भी सकते हो या फिर ब्लॉक को आप अच्छी तरह आता है तो आप ब्लॉग बेंचकर अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं, वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है जैसे की Flippa इस पर आप आसानी से अपना ब्लॉग बेच सकते हो, इस प्रकार से आप ब्लॉग आसानी से बेच सकते हैं वो ब्लॉक बेचकर भी आप लाखों रुपये कमा सकते है|
6. ई-बुक बेच कर पैसे कमा सकते हो
अगर हम वर्तमान समय की बात करें तो आज कल के समय में लोग ईबुक पड़ना काफी पसंद करते हैं, क्योंकि अधिकतर समय स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप में ही बिताते हैं. आप अपने ई बुक में अच्छे कॉन्टेंट बनाकर प्रोवाइड करवा सकते हैं आप अपने ब्लॉग के माध्यम से भी कर सकते हैं, जैसे कि आपका ब्लॉग डिजिटल मार्केटिंग पर है तो आप कंटेंट मार्केटिंग ईमेल मार्केटिंग ऐसी कई बहुत सारी चीजें हैं जिनकी E-Book बनाकर बेच सकते हैं, और हर महीने हजारों रुपये लाखों रुपए कमा सकते हैं,
7. अन्य एड नेटवर्क के द्वारा ब्लॉग से पैसे कमाएँ
ब्लॉगिंग से पैसे कमाते ही हैं लेकिन जब तक आपको एप्रोच नहीं मिले तब तक आप अन्य नेटवर्क के साथ भी पैसे कमा सकते हैं, ज़्यादातर नए ब्लॉगर को अप्रूवल लेने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है क्योंकि गूगल एडसन के पॉलिसी बहुत स्ट्रिक्ट हैं, आप चाहते हैं तो ऐड नेटवर्क अप्रूवल लेकर उनके विज्ञापन अपने blog में शो करवा सकते हो और पैसा कमा सकते हो,
लेकिन हमारी सलाह मानो तो आप Google AdSense का ही इंतजार करो और गूगल ऐडसेंस से ही पैसा कमाए तो अच्छी बात है, हाँ अगर आप मेहनती हो तो आपको गूगल ऐंड सन्स द्वारा अप्रूवल लेने में कोई समस्या नहीं होगी,
8. अपनी सर्विस देकर ब्लॉग से पैसे कमाएँ
अगर आप एक बेहतरीन ब्लॉगर हो तो आप अपनी सर्विस दे कर बेहतरीन तरीके से पैसे कमा सकते हो, ब्लॉक से किसी अन्य तरीके से पेंशन कमाने से बहुत वक्त लग जाता है, कम से कम एक वर्ष भर अगर आप बिलकुल नए हो, आपको कम नॉलेज है, तो,
अगर आपको अच्छी नॉलेज है तो आप अपनी बेहतरीन सेवा देकर अच्छी खासी इनकम कर सकते हो लोग आपकी सर्विस से प्रभावित होकर कई प्रकार के ऑनलाइन काम आपको दे सकते हैं, आप उनके बदले में पैसे लेकर काम कर सकते हैं, और आप हर महीने अच्छी खासी इनकम कर सकते हो।
क्या आप पैसा कमाना चाहते हैं तो यह भी देखें :👉🏻महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब?, वर्क फ्रॉम होम जॉब से पैसे कमाएं? , शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए?, पैसा जीतने वाला गेम, गेम खेलकर पैसे कैसे कमाएं?, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? , ludoपैसा जीतने वाला गेम , मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
Blogging se paise kaise kamaye : विशेष शब्द
इस लेख को पढ़ने और समझने के बाद मैं आप समझ गए होंगे कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए. हमने इस लेख में आठ तरीके बताए हैं जिनसे आप ब्लॉग से इनकम कर सकते हैं, हाँ लेकिन यह बात सत्य है की आप एक बहुत अच्छे ब्लॉगर है तो आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं,
इस लेख में इतना ही उम्मीद करता हूँ कि शायद आप इस लेख के द्वारा महत्वपूर्ण नॉलेज मिली होगी, जो आपके काम आ सकती है, आप भी एक ब्लॉग बना कर शुरुआत कर सकते हैं, और Online Paise Kamana शुरू कर सकते हैं
Blogging se paise kaise kamaye : FAQ
Q.1. Blogging से पैसा कमाने में कितना समय लगता है?
अक्सर यह सवाल कहीं लोगों के मन में रहता है कि ब्लॉगिंग से पैसा कमाने में कितना वक्त लगता है, यह केवल इस बात पर निर्भर करता है की आपका ब्लॉग पोस्ट कैसा है आपकी कंटेन्ट राइटिंग कैसी है,आपका Niche कैसा है, और आप किस तरह की पोस्टर लिख रहे हो यह सब कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है,
इसमें कोई दोहराई की बात नहीं है अगर आप अच्छा काम कर रहे हो अच्छी पोस्ट बना रहे हो अच्छा कंटेंट दे रहे हो तो आपके इनकम छह महीने के अंदर ही शुरू हो सकती है?
Q.2. Blogging से कितना पैसा कमाते हैं ?
यह है अपने काम पर व ट्रैफिक पर डिपेंड करता है कि आपके ब्लॉग पोस्ट पर या ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आ रहा है,अगर आपके ब्लॉग पर लगभग दो से 5 लाख ट्रैफिक आता है तो आप अनुमानित एक से दो लाख रुपये कमा सकते हो,जैसा कि हमने बताया,यह कहीं बातों पर डिपेंड करता है लेकिन विशेषकर आपकी ब्लॉग पोस्ट पर लोग कितना समय दे रहे हैं और कितना ट्रैफिक आ रहा है इस बात पर डिपेंड करता है.
👆🏻 Blogging se paise kaise kamaye लेख को आखिरी तक पढ़ने के लिए 👍 आपका बहुत धन्यवाद
Hii I’m a interested
Hi iam interested
Thank you for this enlightening blog. It’s been extremely informative , and delivered valuable knowledge.