ऐसे बचाएं मोबाइल डेटा जल्दी खत्म होने से ? – Mobile ka data kaise bachaye?

वर्तमान समय में इंटरनेट की दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति इस स्मार्टफोन का उपयोग करता है, लेकिन मोबाइल का उपयोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर करने के लिए इसको विशेषकर इंटरनेट की जरूरत पड़ती है लेकिन कभी कभी ऐसा होता पूरा डेटा खत्म हो जाता है जबकि हमने कुछ भी नहीं किया होता है, तो इसके लिए क्या करें हम आज आपको बेहतरीन जानकारी दे रहे हैं कि मोबाइल डेटा जल्दी खत्म होता है तो क्या क्या करे mobile ka data kaise bachaye ताकि मोबाइल डेटा खत्म नहीं हो और आप अपना कार्य आसानी से कर सके,

क्या आप पैसा कमाना चाहते हैं ? तो यह आर्टिकल पढ़ें :👉🏻  मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?, पार्ट टाईम जॉब करके पैसे कमाएं? शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए? : पैसा जीतने वाला गेम, गेम खेलकर पैसे कैसे कमाएं

इस पोस्ट में हम जानेंगें मोबाइल डेटा की स्पीड कैसे कम करें जिससे आप इंटरनेट में भी ज्यादा से ज्यादा वीडियो गाने सुन सकते हैं या देख सकते है तथा अपना कार्य कर सकते हैं, कुछ साल पहले जब 2G की स्पीड से इंटरनेट चलता था उस समय बहुत ही कम लोगों के पास स्मार्टफोन होता था,

लेकिन वर्तमान समय ऐसा है जिसमे बच्चे बुजुर्ग माता पिता सभ्य लगभग अपने अपने अलग अलग फ़ोन रखते हैं तथा कुछ लोगों के पास में डेली इंटरनेट 1GB या 2GB वाला रिचार्ज प्लान होता है, तथा इंटरनेट जल्दी ही खत्म हो जाता है और समझ में नहीं आता है कि हमने तो आज इंटरनेट का उपयोग किया ही नहीं लेकिन फिर भी डेटा खत्म हो चुका है अक्सर ऐसा क्यों होता है क्या आप पहले से जानते हो अगर आप नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको बता रहे हैं इस पोस्ट में आज आप जान लेंगे इसके बारे में

 

मोबाइल के डाटा खत्म जल्दी क्यों हो जाता है ?

  • मोबाइल फ़ोन में कुछ ऐप ऐसे भी होते हैं जो फ़ोन के अंदर यानिकी बैकग्राउंड में चलते रहते है जो आपके फ़ोन का डेटा लेते रहते जिसकी वजह से आपके फ़ोन का डाटा भी जल्दी खत्म हो जाता है
  • अगर आपके फ़ोन में एनेबल ऑप्शन बैकअप का चालू किया हुआ है तो भी आपके फ़ोन का डाटा जल्दी खत्म हो जाता है
  • आप तो बहुत सारी कही ऐप्लिकेशन एसी होती हैं जिनका उपयोग आप नहीं करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं होता यह फ़ोन के अंदर ही अपने आप चलती रहती तथा इंटरनेट और मोबाइल की बैटरी का उपयोग करती रहती है जिससे भी आपको इंटरनेट जल्दी ही खत्म हो जाता है
  • आपके फ़ोन में वही एप्प होना चाहिए जो आप जिंस एप्लीकेशनों का उपयोग करते हो अगर आपके फ़ोन में ऐसे एप्लीकेशन हैं जिनका उपयोग आप नहीं करते और वह मोबाइल के अंदर चलते रहते है उसे भी अब कई इंटरनेट खत्म होता है,
  • अगर आपके फ़ोन में कम डाटा वाला रिचार्ज है और आपका इंटरनेट बटन चालू है तब भी आपका मोबाइल आपके इंटरनेट का उपयोग करता रहता है और डाटा जल्द ही खत्म हो जाता है,
  • जब आप बहुत सारी ऐप्लिकेशनों को चलाते हो तब भी जल्दी इंटरनेट खत्म हो जाता है
  • कभी कभी पता नहीं रहता है जब वीडियो देखते होते हैं उस समय वीडियो की क्वालिटी इतनी हाई रहती है की इंटरनेट थोड़ी ही देर में बंद हो जाता है, क्योंकि वीडियो की क्वालिटी अधिकतर है इसलिए भी डाटा जल्दी खत्म हो जाता है,
  • यह कुछ सामान्य जानकारी थी जिसकी वजह से अधिकतर फ़ोन का डाटा खत्म जल्दी ही हो जाता है

क्या करे ? जब मोबाइल का डाटा जल्दी खत्म हो जाता है

mobile ka data kaise bachaye अभी हमने ऊपर दिए गए सुझाव मैं जाने की डेटा जल्दी खत्म क्यों हो जाता है इसके बारे में हमने कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई हैं अब हम बात कर रहे हैं की मोबाइल डेटा जल्दी खत्म हो जाता है तो क्या करे आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं ?

 

ऑप्शन Data Saver का उपयोग करें

  • अगर आप चाहते हैं कि मोबाइल का डेटा जल्दी खत्म नहीं हो तो Data Saver Setting kaise
    इसके लिए आपको Data Saver का उपयोग करना होगा
  • इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन की सेटिंग में जाना होगा
  • मोबाइल सेटिंग में जाने के बाद अब सर्च करना होगा Data Saver लिख कर
  • अब आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Data Saver का ऑप्शन दिखाई देगा, अब आपको Data Saver ऑन करना होगा
  • इसके बाद आप डाटा वार्निंग और लिमिट भी सेट कर सकते हैं
  • जैसे ही आप डाटा वॉर्निंग और लिमिट पर क्लिक करते हैं तो आपको डाटा वार्निंग और डाटा लिमिट के दो ऑप्शन दिख जाते हैं
  • आपको अपने प्रतिदिन के डेटा पैक के अनुसार डाटा वॉर्निंग को सेट करना है और इसके बाद में आपको डाटा की लिमिट भी सेट करना है
  • आप Data Saver की मदद से डाटा बचा सकते हैं

 

यूट्यूब वीडियो को कम क्वालिटी में देखें- mobile ka data kaise bachaye

वर्तमान समय में यूट्यूब दुनिया का लोकप्रिय हैं ऐप्लिकेशन है जिसके माध्यम से वीडियो देखना, गाने सुनना विशेषकर यूट्यूब के मदद से ही किया जाता है, प्रत्येक व्यक्ति जो भी स्मार्टफोन का उपयोग करता है वह यूट्यूब पर वीडियो जरूर देखता है, अगर आपके पास डेटा कम है तो आप यू ट्यूब पर इस सेटिंग का उपयोग करके लंबे समय तक वीडियो देख सकते हैं जिसे आपका डेटा भी बचेगा और आप वीडियो भी देख लोगे, इसके लिए आपको यह सेटिंग करना होगा आइये आगे जानते हैं

  • आपको अपने मोबाइल में यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन करना है
  • इसके बारे में जो भी वीडियो देखना चाहते हैं यह गाने सुनना चाहते है उसको प्ले करें
  • जैसे ही वीडियो चलेगा आपको एक्साइटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है
  • अब आपको बहुत सारे ऑप्शन नजर आएँगे वहाँ पर आपको देखना होगा क्वालिटी ऑप्शन
  • अब आप की क्वालिटी ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • जब आप क्वालिटी ऑप्शन पर क्लिक करते हैं इसके बाद आपको सबसे नीचे एडवांस का एक ऑप्शन दिखाई देता है
  • अब आप एडवांस के ऑप्शन पर क्लिक करके यहाँ से क्वालिटी चेंज कर सकते हैं 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p, 144p option मैं आपको कम क्वालिटी जो भी आप देखना चाहो को सेलेक्ट करना है
  • अगर आप इस तरह से वीडियो देखेंगे तो आपका डाटा बचा सकते हैं
  • इसके अलावा आप यूट्यूब वीडियो 480p, 360p, 240p, मैं देख सकते हैं आपको इसमें क्वालिटी भी अच्छी मिलती है और नेट भी कम खर्च होता है
  • यह कुछ आसान से तरीके हमने आपको बताया है डेटा बचाने का आप इस पर मोबाइल का डाटा बचा सकते हैं

 

कुछ एप्लीकेशन को Uninstall करें

जैसे कि आपको पता ही होगा फ़ोन में बहुत सारी ऐप्लिकेशन होती है कुछ एप्लीकेशन उनमें एसी भी होती हैं जिनका उपयोग हम नहीं करते हैं आपको ऐसी एप्लीकेशनों को देखना होगा, जो एप्लिकेशन आपके काम की नहीं है यह उसका उपयोग नहीं होता है तो आप उस एप्लिकेशन को अपने फ़ोन से हटा सकते हो उस एप्लीकेशन को Uninstall  कर सकते हैं, ताकि वह ऐप्लिकेशन अपने फ़ोन के अंदर से डेटा लेना बंद कर दें,

जिन ऐप्लिकेशन का उपयोग अपने फ़ोन के अंदर नहीं होता है उसको तुरंत हटा देना चाहिए क्योंकि उससे अपने फ़ोन का इस्टेरे जभी भरा रहता है तथा वह एप्लिकेशन अंदर ही अंदर कुछ इंटरनेट डेटा को खत्म करती है लता फ़ोन के चलने की स्पीड को भी कम कर देती है अतः ऐसी एप्लीकेशन है जो काम की नहीं है उनको मोबाइल से अनइंस्टॉल कर देना चाहिए,

 

मोबाइल का बैकग्राउंड डेटा ऑफ रखें

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि हमारे फ़ोन के अंदर बहुत सारी एप्लीकेशन है ऐसी होती हैं जो हम उनको उपयोग में नहीं लाते हैं लेकिन फिर भी वह बेक ग्राउंड डाटा लेती रहती है अतः वह अपने इंटरनेट का उपयोग करती रहती है और डाटा को खर्च करती रहती है आप इस प्रकार से अपने मोबाइल का बैकग्राउंड डेटा ऑफ रख सकते हैं 

  • आपको सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग ओपन करनी है
  • इसके बाद में आपको यहाँ पर नेटवर्क और इंटरनेट का एक ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना होगा
  • यहाँ आपको डाटा यू़ज का एक ऑप्शन मिलेगा आप यहाँ पर क्लिक करें
  • आपके सामने अब सभी एप्लिकेशन आ जाएगी और आप यहाँ पर देख सकते हैं कौनसी एप्लीकेशन सबसे ज्यादा इंटरनेट खर्च कर रही है
  • आपके सामने बैकग्राउंड डेटा के ऑप्शन आइयेगा उसको आपको ऑफ करना है
  • हम आपको बता दें कि यह केवल सोशल मीडिया ऐप्लीकेशन या वेबसाइट ब्राउज़र का ही बैकग्राउंड डाटा ऑफ करना है
  • आप इस प्रकार से कर सकते हैं और अगर आपको इस ऑप्शन को ऑफ करने के बाद में इंटरनेट चलाने में कोई परेशानी आती है तो आप इसको वापस ऑन कर सकते हैं
  • आप इस प्रकार बेक ग्राउंड डाटा सेटिंग ऑफ करके इंटरनेट बचा सकते हैं

 

Automatic application update बंद रखें

हमारे फ़ोन की एप्लीकेशन जो ऑटोमैटिक अपडेट होती रहती है इससे भी हमें पता ही नहीं रहता और इंटरनेट का खर्च होता रहता है तथा अपना डेटा जल्दी ही खत्म हो जाता है, मोबाइल फ़ोन में बहुत सारी एप्लीकेशन होती है और उन ऐप्लिकेशन आए दिन अपडेट आते रहते हैं, जब यह Automatic application update सेटिंग on रहती है, तो application Automatic अपडेट होती रहती है, आप इन को इस तरह से बंद कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपके मोबाइल मैं आपको पहले पहले स्टोर ऐप्लिकेशन ओपन करना है
  • अब आपको ऊपर आपकी ईमेल आई डी का आइकन नजर आएगा आपको उस पर क्लिक करना है,
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएँगे आपको यहाँ पर सेटिंग पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको ऑटो अपडेट एप्प लिखाई देगा इस पर आप क्लिक करें
  • आपको Don’t auto update app पर क्लिक कर देना है
  • अब आपके फ़ोन से कमी भी आपके मोबाइल का डाटा खर्च करके कोई भी एप्लीकेशन ऑटोमैटिक अपडेट नहीं होगी
  • इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि यह एप्लीकेशन जब वाईफाई कनेक्शन उपलब्ध हो तब ऑटोमैटिक अपडेट हो जाए तो आप इस ऑप्शन को भी चुन सकते हैं
  • इस तरह से भी आप अपने डेटा को बचा सकते हैं यह भी एक बेहतरीन तरीका हो सकता है

 

गेम खेलते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखें (mobile ka data kaise bachaye)

अगर आप मोबाइल में गेम खेलते हैं तो शायद आप इन बातों का गेम खेलते वक्त ध्यान रखना चाहिए आप नीचे दिए गए कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं और आप अपना डाटा बचा सकते हैं आइए हम इस प्रकार से जानते हैं

  • आपके फ़ोन में अगर आपके पास डाटा कम है तो ऑनलाइन गेम नहीं खेलने चाहिए,
  • आपको गेम खेलते वक्त अपने फ़ोन का डेटा ऑफ रखना चाहिए.
  • आपने देखा होगा जब कभी भी गेम खेलते हैं और मोबाइल का डेटा ऑन रहता है तब बीच में कुछ एंड आती रहती है जिससे मोबाइल का डाटा खर्च होता रहता है,
  • इस तरह से आप अपना डाटा बचा सकते हैं यह तरीका भी आप अपना सकते हैं

 

Mobile ka data kaise bachaye : Conclusion

मैं इस पोस्ट के अंत में बताता हूँ, आपने इस पोस्ट में जाना है, की मोबाइल का किस किस प्रकार से बचाया जा सकता है, कम डाटा खर्च करके भी कार्य किए जा सकते हैं, अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो आप इसको आगे शेयर कर सकते हैं,

 

Mobile ka data kaise bachaye : FAQ

Q. 1. डाटा जल्दी खत्म क्यों हो जाता है ?

कहीं बार बेक ग्राउंड में भी कुछ एप्लीकेशन चलते रहते है और हमें पता तक नहीं रहता इस प्रकार से भी डाटा जल्दी खत्म हो जाता है

Q.2 . भारत में एक जीबी डेटा कितने रुपए तक मिलता है ?

भारत में अनेक मोबाइल नेटवर्किंग कंपनियां हैं वह अपने डेटा का दाम अलग अलग रखती है अनुमानित एक जीबी डेटा के कीमत ₹10 से लेकर ₹20 तक है

Q. 3. क्या एक जीबी डाटा में मैं सारे दिन मोबाइल चला सकता हूँ ?

जी हाँ अगर आप डाटा कम इस्तेमाल कर सकते हैं तो डेटा कम इस्तेमाल करके आप एक जीबी डाटा को सारे दिन तक चला सकते हैं

 

अगर आपको पोस्ट पढकर अच्छा लगा है तो आप इसे लेख को आप अपने दोस्तों परिवार आपके साथ भी साझा कर सकते हैं ताकि वह भी अपना डाटा बचा सके, धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *