YouTube se paisa kaise Kamaye: YouTube दुनिया का सबसे लोकप्रिय वीडियो प्लेटफार्म है जैसा कि आप सब जानते हैं, पूरे संसार में कई लोग हैं, जो यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं और विशेषकर कई लोग ऐसे हैं जो YouTube पर अपना करियर बना चूके हैं, और बना रहे हैं, अगर आप भी यूट्यूब से पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो आप भी Youtube पर काम कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं,ऑनलाइन काम करके पैसा कमाना चाहते हैं तो यूट्यूब भी आपके लिए एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकता है,
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कई तरीके, जो यूट्यूब से पैसे कमाने में आपकी मदद करेंगे और आपको लगभग सभी जानकारियां मिलेंगी, कि YouTube se paisa kaise Kamaye, YouTube Par channel kaise banaye. YouTube kya hai. Video kaise banaye. हम आपको हर चीज़ के बारे में बताएंगे ताकि आप यूट्यूब से पैसे कमा पाए, आपसे निवेदन है कि आप इस (YouTube se paisa kaise Kamaye) जानकारी को पूरी तरह से पढ़ें ताकि आपको एक बेहतर नॉलेज मिल सके,
आप पैसा कमाना चाहते हैं? तो यह पढ़ें :👉🏻 ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, पार्ट टाईम जॉब करके पैसे कमाएं? पैसा जीतने वाला गेम, गेम खेलकर पैसे कैसे कमाएं?
यूट्यूब क्या है ?
यूट्यूब अमेरिका का वीडियो देखने वाले सबसे अच्छा प्लेटफार्म है, जिसमे पंजीकृत लोग वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं और वीडियो देख भी सकते हैं, वर्तमान समय में यूट्यूब को पूरे विश्व भर में लगभग हर व्यक्ति जानता है क्योंकि यूट्यूब पर वीडियो देखने के अलावा किसी भी चीज़ का knowledge प्राप्त करना चाहते हैं या उसके बारे में सीखना चाहते हैं तो आप को कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है आप यूट्यूब से पढ़ सकते हो सीख सकते हो,आज कल कहीं News एजेंसियां, एजुकेशन या फिर संगीत हर प्रकार के बड़े बड़े प्लेटफार्म भी यूट्यूब पर आ गए हैं, जो वह अपने दर्शकों को यूट्यूब के द्वारा दिखाते रहते हैं,
यूट्यूब एक ऐसा बेहतरीन प्लेटफार्म है जिससे आप हर महीने अच्छी खासी इनकम कर सकते हो, Youtube Google adsense के द्वारा आपको पैसा देते हैं,और पब्लिक को यूट्यूब वह चीज़ दिखाता है जो पब्लिक देखना पसंद करती है,आखिरकार हम यही कहना चाहेंगे कि ये पूरी दुनिया का सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म है जिस पर आप मनोरंजन ही नहीं बल्कि हर प्रकार के वीडियो देख सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक होते हैं, यूट्यूब प्रीमियम की सदस्यता भी आप पैसे देकर ले सकते हैं, जिससे आपको ये फायदा होगा, कि बिना विज्ञापन के आप सारे वीडियो देख सकते हैं,
पेपाल के तीन पूर्व कर्मचारी चाड हर्ले, स्टीव चेन, और जावेद करीम ने लगभग मध्य फरवरी 2005 में यूट्यूब बनाए थे , ब्रूनो आधारित सेवा उपयोगकर्ता द्वारा वीडियो सामग्री जिसमें TV क्लिप्स मूवी क्लिप्स और अन्य म्यूजिक वीडियो शामिल हैं, वीडियो ब्लॉगिंग अक्टूबर 2006 में गूगल इंक ने यह घोषणा की थी कि एक कंपनी का अधिग्रहण करने के लिए डॉलर 1.65 अरब स्टॉक में एक समझौता किया है, जो यह समझौता 13 नवंबर 2006 को पूरा कर लिया गया और गूगल ने 14 नवंबर 2006 को यूट्यूब के साथ समझौता पूरा कर लिया,
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको किस किस चीजो की जरूरत पड़ती है, ये आपको हम इस post के माध्यम से समझा रहे हैं|
यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं ?
Youtube पर चैनल बनाने के लिए आपको एक स्मार्टफोन या लैपटॉप या कंप्यूटर की आवश्यकता होती है, इनमें से एक चीज़ जरूरी है, आपका एक ईमेल अकाउंट होना जरूरी है,और यूट्यूब पर आप अपने अकाउंट/Acount पर एक फोटो लगाने के लिए एक फोटो जरूरी होती है, और यूट्यूब पर अपना चैनल का नाम रखने के लिए एक Name की जरूरत होती है,
- Computer या Mobile पर यूट्यूब में साइन इन करें,
- अपनी चैनल सूची पर जाएं,
- चैनल बनने के लिए आगे बढें और क्लिक करके चैनल बनाएँ,
- अब आप अपने चैनल को बनाने के लिए अपने नाम की जानकारी भरें, और इसके बाद में चैनल बनाएँ पर क्लिक करें, इससे आपका खाता बन जाएगा,
- और एक मोबाइल नंबर से आपको वेरिफिकेशन करना होगा जिसमें वह सत्यापित करना होगा कि यह चैनल आपका है,
- यूट्यूब अपनी पॉलिसियों में नए नए अपडेट लाता रहता है तो यूट्यूब की पॉलिसी के अनुसार ही आपको काम करना होगा और वीडियो बनाने पड़ेंगे,
- यूट्यूब की पॉलिसी को पूरा करने के बाद आपको एक बैंक अकाउंट की जरूरत पड़ेगी जब आपको अप्रूवल मिल जाएगा तो जो भी Adsense से इनकम होगी व बाद में आपके बैंक अकाउंट में इनकम मिलती रहेगी. यूट्यूब की आप ऑफिसियल वेबसाइट से ये जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं, की आपको अप्रूवल मिला या नहीं मिला जो भी है, आप आफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं,
- और आप अपना नए नए कंटेंट डालकर हर महीने यूट्यूब से लाखों रुपये की इनकम कर सकते और आप मेहनत करते रहेंगे आपको उसके बदले यूट्यूब एंड संस से आपको पैसा देता रहेगा,
यूट्यूब चैनल बनने के बाद कैसे Income करें:
YouTube se paisa kaise Kamaye जैसे कि हमने बताया इस प्रकार से आपको यू ट्यूब के द्वारा इनकम प्राप्त होने लग जाएगी इसके अलावा भी आप उसके पास कहीं रास्ते होंगे जिनसे आप यूट्यूब के द्वारा आसानी से पैसा कमा सकते हो,
YouTube se paisa keise Kamaye, अगर आपका कोई भी बिज़नेस है तो आपके बिज़नेस से रिलेटेड आप वीडियो बना सकते हो उससे आपको बिज़नेस से कई लोग जुड़ेंगे और आप वहाँ से भी अच्छी खासी इनकम कर सकते हो आप अपने इनकम को बढ़ा सकते हो
YouTube se paisa kaise Kamaye?
आप टेलीग्राम पर भी अधिक से अधिक लोगों को जोड़ सकते हो और वहाँ भी आप अपने कार्य के अनुसार कुछ ना कुछ कंटेंट डालकर उन लोगों को भी कुछ नॉलेज दे सकते हो या फिर किसी जानकारी को उन तक पहुंचा सकते हो और वहाँ से भी आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हो,
यूट्यूब एसएस बेहतरीन प्लेटफार्म है जो आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसे कमाने में मदद करता है अगर आपका यूट्यूब चैनल है और आप ब्लॉग भी बनाना चाहते हैं तो ब्लॉग पर भी काम कर सकते हो और इससे भी बेहतरीन इनकम कर सकते है|
Youtube Chennel बनाते समय ध्यान रखने योग्य बातें
STEP 1 . आपका चैनल का नाम ऐसा होना चाहिए जिससे लोग पढ़कर आसानी से याद रख सकें,
STEP 2. चैनल का नाम जितना छोटा होगा उतना ही अच्छा होगा ताकि लोग आसानी से याद रख सकें और यूजर सर्च करने में उनको आसान लगे,
STEP 3. आपके चैनल का नाम एक यूनिक हो जो सबसे अलग हो ताकि आपके चैनल कोई भी सर्च करें तो सबसे पहले आपका चैनल सर्च लिस्ट में आए,
STEP 4. और आप अपने चैनल को अच्छी तरह कस्टमाइज़ करें ताकि आपका चैनल दिखने में भी अच्छा रहे,
हमारे द्वारा बताये गए बातों को आप ध्यान में रखते हुए चैनल को बनाएँ,
किस टॉपिक पर यूट्यूब चैनल बनाएँ ?
दोस्तों जैसे ही आप चैनल क्रिएट कर लोगे उसके बाद आपको भी पता है कि उस पर कुछ कंटेंट डालना जरूरी होता है वरना यूट्यूब चैनल अब के लिए कोई काम करना ही है, अब इसके बाद मैं लोग सोचते रहते है कि मैं किस प्रकार से कंटेंट बनाऊँ किस टॉपिक पर कंटेंट बनाऊं तो इससे सरल भाषा में आप समझे तो,आप उस टॉपिक पर अपना कंटेंट का नाम रखो या फिर इस टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट बनाओ, आप जो भी जिससे क्षेत्र में जानकारी आपको अच्छी तरह नॉलेज है, आपकी पकड़ है आप उस क्षेत्र से रिलेटेड अपना यूट्यूब चैनल का नाम रख सकते हो ,
आप जीस टॉपिक से रिलेटेड आपका जनरल कार नाम है आप उसी से संबंधित पोस्ट पब्लिश कर सकते हो उससे आपको बेहतरीन बेनिफिट होगा और ऑडियंस आपको आपका कॉन्टेंट देखने के लिये आप से जुड़ेंगे और यूट्यूब पर आपके चैनल पर बनी रहेगीं अब आप हमारे द्वारा सुझाए गए इन निम्न टॉफी को पर भी वीडियो बना सकते हो और चैनल का नाम भी रख सकते हो जो निम्न प्रकार हैं, आप देख सकते हैं
- entertainment
- comedy
- information
- blogging or Vlogging
- make money
- education tips
- online shopping tips
- android apps
- recipes
- farmers
- health or fitness
- marketing
- daily news related
आप इन टॉपिक के आधार पर भी यह इन Topic पर भी वीडियो बना सकते हो, YouTube se paisa kaise Kamaye यह आपको चुनना होगा, आपकी नॉलेज के अनुसार जिससे क्षेत्र में आप काम करते हो या आपकी पकड़ अच्छी है आपको नॉलेज अच्छी है आप क्षेत्र से संबंधित ही वीडियो बनाए तो शायद आप लोगों को अच्छी तरह समझ पाएंगे ये आप बता पाएंगे,
YouTube channel बनाने का कितना खर्चा आता है ?
यूट्यूब चैनल बनाने का कोई भी खर्चा नहीं आता है, यह बिल्कुल फ्री में बनाया जाता है, अगर आप किसी से चैनल बनवाते हो तो वह आपसे कुछ पैसे चार्ज कर सकता है, और आप खुद ही बनाओगे तो उसके लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होता है, कहने का मतलब आप बिल्कुल फ्री में यूट्यूब चैनल बना सकते हैं.
YouTube channel बनाकर कितने रुपए कमा सकते हैं ?
यह आपके ऊपर निर्भर करता है, YouTube पर आप जितनी मेहनत करोगे और आप जितना अच्छा वीडियो बनाओगे लोगों के लिए नए नए कंटेंट बनाओगे आप उनको सही तरह से जानकारी प्रदान करोगे उसी के हिसाब से आपकी इनकम बढ़ती चली जाएगी ये आपके चैनल पर आने वाले ट्रैफिक के ऊपर भी डिपेंड करता है, कि आपकी वीडियो कितनी संख्या में लोग देख रहे हैं और Video कितनी चल रही है, आप Unlimited पैसा कमा सकते हो, जिसकी कोई सीमा नहीं है कहने का मतलब आप लाखों रुपये कमा सकते हो
आप पैसा कमाना चाहते हैं? तो यह पढ़ें :👉🏻 पैसा जीतने वाला गेम, गेम खेलकर पैसे कैसे कमाएं? ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?, पार्ट टाईम जॉब करके पैसे कमाएं?
Conclusion : YouTube se paisa kaise Kamaye
मैं इस पोस्ट के अंत में बताता हूँ कि, हमने आपको इस लेख के माध्यम से यूट्यूब के बारे में बताया है अगर आप भी यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हो तो आप आज ही यूट्यूब शुरू कर सकते हैं और यूट्यूब के बारे में नॉलेज ले कर आप अपना कार्य शुरू कर सकते हैं और यूट्यूब से पैसे कमा सकते है, वर्तमान समय में यू ट्यूब पर लाखों लोग कार्य कर के पैसे कमा रहे हैं तो आप भी शुरू कर सकते हैं, दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको बताया है कि अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो, तो आप आगे शेयर भी कर सकते हो,
FAQ : YouTube se paisa kaise Kamaye
यूट्यूब कितने सब्सक्राइबर होने के बाद में पैसा देता है ?
यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कंप्लीट होने चाहिए तथा 4000 घंटे Watch Time होना चाहिए,
यूट्यूब से कमाई शुरू कब होती है ?
जब आपका चैनल मॉनेटाइज हो जाता है, उसके बाद में आपका अकाउंट पैसे के लिए तैयार हो जाता है तथा उसके बाद में आपकी इनकम चालू हो जाती है,
रोजाना 3000 रुपये कैसे कमाए ?
Youtube पर काम कर के, ब्लॉगिंग करके, फेसबुक चैनल इस्तेमाल करके फेसबुक के बारे में टेलीग्राम से, आप इन प्लेटफार्मों पर काम करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो रोजाना ₹3000 ही नहीं इससे अधिक भी कमा सकते हैं,
लेख YouTube se paisa kaise Kamaye को पूरी तरह से पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
Super